दुपहिया वाहन शोरूम के संचालकों द्वारा गंदा पानी को सड़क में बहाये जाने कि शिकायत वार्ड पार्षद सूरज विभार ने अनुविभागीय अधिकारी से की।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा नगर के वार्ड नं. 27, मेनरोड़ में संचालित समस्त बाईक शो रूम के संचालकों द्वारा गंदा पानी बहाने से राहगिरों एवं वार्डवासियों को होने वाली परेशानी एवम् इन पर रोक लगाये जाने को लेकर वार्ड 27 के पार्षद सूरज विभार् ने अनुविभगीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

शिकायत पत्र में पार्षद विभार् ने कहा कि दल्ली राजहरा नगर के वार्ड नं. 27 में मोटर साइकिल के बड़े बड़े शो रूम संचालित हैं, ये सभी शो रूम मुख्यमार्ग में स्थित है। इनके द्वारा वाहनों के सर्विसिंग की जाती है, जिसमें काफी मात्रा में पानी का उपयोग किया जाता है, उसके बाद गंदा पानी मुख्य मार्ग में बहा दिया जाता है तथा कई शो रूम का गंदा पानी पीछे वार्डवासियों के घरों व गलियों में बहता है। जिससे मुख्यमार्ग पीछे वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हमेशा गलियों में कीचड़ रहता है, जिससे चलने फिरने में कठिनाई होती है। मुख्यमार्ग में पानी बहने से दुर्घटनायें होती रहती है. कई लोगों को इस दुर्घटना में काफी गम्भीर चोट पहुंच चुकी है। वह वार्ड 27 का पार्षद हैं इसलिए वार्डवासी मेरे पास शिकायत करते हैं, इस संबंध में उनके द्वारा शोरूम संचालकों से कई बार निवेदन किया किन्तु उनके द्वारा मेरी बातों को अनसूना कर दिया जाता है, और गंदा पानी को सड़क पर निरंतर बहाया जा रहा है। शो रूम संचालकों द्वारा गाड़ी सर्विसिंग उपरांत गंदा
पानी को मुख्यमार्ग एवं वार्ड नं. 27 के पीछे भाग में लोगों के घरों व गलियों में बहाना बंद किया जाये । जिससे नगर की स्वच्छता भी बनी रहेगी तथा वार्डवासियों को भी किसी प्रकार की
दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Nbcindia24

You may have missed