Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनिफास एक्का जिला बालोद के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 11.10.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि देव कुमार ने अपने होण्डा एक्टीवा वाहन क्रमाक सीजी 24 एस 1065 मे अवैधरूप से अधिक मात्रा मे शराब बिक्री हेतु ले जा रहा है कि सूचना पर वार्ड क्र 13 लोडिग क्वाटर रोड राजहरा के पास गया मुखबीर सूचना के मुताबिक भठ्ठी की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम देव कुमार विश्वकर्मा पिता सोनू विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष साकिन वार्ड क्र 22 मछली मार्केट राजहरा का होना बताया तथा होण्डा एक्टीवा सीजी 24 एस 1065 मे एक खाखी/कत्थ रंग के झोला मे सामान रखा था जिसे तलाशी करने पर 50 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 4000 रूपये एवं होण्डा एक्टीवा पुरानी कीमती 15000 रूपये जुमला 19000 रूपये को जप्त कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वीना यादव, प्र0आर0 378 संतोष शर्मा, प्र0आर0 713 प्रेमसिह राजपूत, आर0 202 संदीप यादव , 1279विवेक शही, 314 भुनेश्वर यादव , 440 धर्मेन्द्र सेन की सहारनीय भूमिका निभाई ।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतू एक्टीवा से अधिक मात्रा में शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग