राजीव युवा मितान क्लब। नगर पंचायत डौंडी ,छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा – डौण्डी । डौंडी नगर में आज  12-10-2022 को राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया ।

जिसमें नगर के समस्त नागरिक गण एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी सम्मिलित हुए। जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल कबड्डी, फुगड़ी, कंचे, भंवरा, बिल्लस, 100 मीटर दौड़, गिल्ली डंडा इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।
जिसमें सबसे पहले माननीय मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी जी एवं समस्त अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर गिल्ली डंडा खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि श्री पियूष सोनी जी विशेष आतिथ्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम , डौंडी नगर पंचायत के अध्यक्ष सोमेश सोरी जी उपाध्यक्ष डॉ रुपेश नायक ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अतीक कुरेशी , बूढ़ान सिंह उईके पार्षद पलटन भूआर्य, ममता जैन सुनीता निषाद, एल्डरमैन अश्वनी जयसवाल ,सुनिल राठौर, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कैलाश राजपूत एवं रविकांत देशमुख सदस्य शोएब रजा, शुभम गावड़े संजय कामले शाहरुख खान,पीटीआई संतोष निखरवार, सहित समस्त डौंडी नगर के खेल प्रतिभागी गण एवं नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed