Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । स्थानीय डीएव्ही विद्यालय के बच्चों ने कबीरधाम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना दमखम का परिचय देते हुए स्पर्धा के अधिकतम खेलों में गोल्ड मैडल जीत कर विद्यालय का परचम लहराया है।

कबीरधाम में आयोजित क्लस्टर लेबल के खेल स्पर्धा में फुटबाल बालक की टीम ने गोल्ड मैडल जीता, शामिल खिलाड़ी अश्विन, लेखराज, रत्नाकर, शेख फईम, मनोज दीपेश, समीर, अल्ताफ, साहिल, नमन एवं यशराज थे। बैडमिन्टन बालिका की टीम ने भी गोल्डमैडल जीता जिसमें शामिल खिलाड़ी सुहानी सोनी एवं अदिति खरे थे जुड़ो के गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ी प्रियान्शु इनवाते,एवं रागिनी गुप्ता थीं। वहीं बॉलीबॉल में बालकों ने गोल्ड मैडल में अपना कब्जा जमाया । इसमें शामिल खिलाड़ी धनंजय, तुषार, प्रियांशु, शुभम, राजदीप, एवं रिजवान थे। विद्यालय के ताइक्वांडो खिलाड़ी दिव्यकृष्ण शर्मा ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के दम पर अगले पड़ाव जोनल लेवल में प्रवेश किया,प्रतियागिता में शामिल खिलाड़ियों ने अपने सर्वोत्तम खेल का परिचय देते हुए बॉलीबॉल बालिका की टीम सिल्वर मैडल की हकदार बनी। इसमें शामिल खिलाड़ी ओजल, कुनीका, भाविका, शारदा, अंजली
लावन्या, रूपिका, एवं पूर्वा थीं। वहीं दीमागी खेल शतरंज में शामिल खिलाड़ी संयम जैन, ज्योतिरगमय नायर, कृतज्ञ, पूर्वांश एवं पूर्वेश ने भी सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को आज प्रातः विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने अपनी शुभकामनायें दी। व सभी बच्चों से कहा कि इन विजेता खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर यह संकल्प लें कि चाहे वह खेल स्पर्धा हो या पढ़ाई हो अपनी मेहनत के दम पर सभी को नित-नई बुलन्दियों को छू कर सफलता को प्राप्त करना है। इसके बाद अब जोनल लेबल का खेल प्रतियोगिता 7-8 नवम्बर 2022 को हुडको भिलाई में आयोजित होना है। इसके लिए प्राचार्य श्रीमती शर्मा ने बच्चों को अच्छे से अभ्यास कर विजेता बनने की शुभकामनाऐं दी।
विद्यालय की खेल शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा दुबे के मार्गदर्शन एवं शिक्षक श्री प्रशांत साहू श्री एल कश्यप, श्रीमती कविता एस. कुमार एवं श्री जामेन्द्र साहू के निर्देशन में बच्चों ने इस खेल मुकाम को
हासिल किया। आज के प्रार्थना सभा में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed