Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । आज पूरा देश दशहरा पर्व मना रहा है, विजया दशमी पर शस्त्र पूजा की परंपरा है, इसे निभाते हुए पुलिस विभाग द्वारा आज बालोद, दल्लीराजहरा सहित अन्य थानो में पुलिस विभाग ने शस्त्र पूजा की।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त थाना एवं चौकियों में भी शस्त्रों की पूजा की गई। जानकारी के मुताबिक हर साल ये पूजा
की जाती है, साथ ही मां दुर्गा से प्रार्थना की जाती है, कि वो पुलिस
विभाग और पूरे जिले की रक्षा करें। ये परंपरा कई सालों से चली आ रही है। इस मौके पर सारे शस्त्र बाहर निकाले गए । इस अवसर पर निरीक्षक राजहरा वीणा यादव, नंद किशोर सिन्हा,हुसैन ठाकुर, सूरज साहू, ईश्वर चन्द्राकर, इंद्रजीत मंडावी सहित थाना की स्टाफ मौजूद थे।
* बालोद में शस्त्र पूजन विजयदशमी दशहरा*
दशहरा पर रक्षित केंद्र जिला बालोद में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, अति. पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी श्री राजेश बागड़े, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का, सीएसपी राजहरा श्री मनोज तिर्की, डीएसपी श्री एस.एस मौर्य, रक्षित निरीक्षक श्री मधुसूदन सिंह नाग, ट्रैफिक प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी, व पुलिस लाइन जिला बल बालोद के समस्त स्टाफ द्वारा विजयदशमी के पावन अवसर पर शस्त्र (आर्म्स) व शासकीय वाहनों का विधि विधान से पूजन कर विजयदशमी मनाया गया।
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह