Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञानांजलि भवन द्वारा चैतन्य देवियों की झाँकी लगाई गई । ,जिसका उद्घाटन दल्लीराजहरा मांइस के चीफ जनरल मैनेजर भ्राता समीर स्वरुप , भ्राता चिंतला श्रीकांत जी,माइंस महिला समाज की अध्यक्षा बहन- नुपूर समीर स्वरुप, बहन चिंतला रजनी श्रीकांत ,दल्लीराजहरा की संचालिका ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिन ने किया । दल्लीराजहरा की संचालिका ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहिनजी ने बताया कि ये पवित्र कन्याएं ही राजयोग के अभ्यास से तपस्या करके अपने मन – बुद्धि को एकाग्र करती हैं साथ में राजयोग शिविर का आयोजन भी किया गया है जिसका समय है प्रतिदिन – सुबह 7 – 8 शाॅम – 7 -8 आप हैं।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह