Nbcindia24 / वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । बुधवार को बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद् दल्ली राजहरा रवि जायसवाल व उनके सांथीयो द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया के स्वर्गवासी पति पूर्व आईजी व सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय रविन्द्र भेड़िया के द्वितिय पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
उनके पुण्यतिथि के अवसर पर रवि जायसवाल व उनके युवा सांथीयो द्वारा स्वर्गीय रविन्द्र भेड़िया जी के द्वारा अपने समाज व क्षेत्र के लिए किये गये उल्लेखनीय सामाजिक कार्यो व उनके मृदुभाषी-मिलनसार व्यवहार को याद करते हुए उनके बताये व दिखाये मानसेवा के मार्ग पर चलने का प्रण लेते हुए आज रवि जायसवाल व उनके साथींयो द्वारा दल्ली राजहरा के शहीद ब्लड सेंटर में रक्त दान किया गया व शहीद अस्पताल में भर्ति मरिजो को फल वितरण किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर रवि जायसवाल के साथ ऐल्डरमेन महेन्द्रन अप्पू, दिपक सिंह, मुरली पटेल, जीतु साहू, डोमेंद्र नेताम, विनय सिंह, दिपक शर्मा, सलमान, दिपक खस, वेदप्रकाश, सोहैल खान व सैकड़ो साथीं उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह