युवा कांग्रेस बालोद जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े और विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन बने ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाजदल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मिशन को लेकर कांग्रेस में तैयारी चल रही हैं। यही वजह है कि छह साल बाद फिर से युवाओं को जोड़ने के लिए यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों के लिए चुनाव का ऐलान किया गया था। चुनाव के लिए वोटिंग ऑनलाइन हुई थी जिसमे मेंबरशिप नवीनीकरण और नए मेंबर ऑनलाइन बनाए गए और साथ-साथ वोटिंग भी किया गया था। मेंबरशिप और चुनाव 12 मई से 12 जून तक चला था। जिसका नतीजा 1 अक्टूबर 2022 को घोषित किया गया। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आकाश शर्मा भरी मतों से विजई हुए तो बालोद जिला से प्रशांत बोकड़े ने विनोद टावारी को 227 मतों से मात देते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर अपना शिकंजा कसा है। वही डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस पद पर पहली बार चुनाव लड़ रहे भरत देवांगन ने केदार राजा रजक को 1818 मतों से मात देते हुए विजय हासिल की है। जिसके बाद से नगर के युवाओं में काफी जोश और हर्षो उल्लास देखने मिला और युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे और विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन को बधाई देने लगातार तांता लगा रहा। नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बामबेश्वर, जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष संगीता नायर एवम समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

 

युवा वर्ग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे-

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े एवम विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए हम अपनी पार्टी के लिए निष्पक्ष एवम ईमानदारी से कार्य करेंगे साथ ही क्षेत्र के साथ साथ पूरे बालोद जिला के युवाओं को कांग्रेस पार्टी के समर्थन में लाने की कोशिश करते हुए युवाओं को एकजुट रखेंगे। ताकि कांग्रेस पार्टी एक मजबूत पार्टी के रूप में सदैव बने रहे और अच्छा कार्य करते नजर आए।

Nbcindia24

You may have missed