Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती का पर्व, माँ सरस्वती, छतीसगढ़ महतारी और गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । गाँधी जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता युवराज साहू ( अध्यक्ष शाला संचालन समिति ) व शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता ने की। तथा कार्यक्रम का संचालन कु. हेमलता साहू और श्रीमती डिलेश्वरी साहू जी ने किया ।कार्यक्रम पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू जी ने अपने उदबोधन में शाला के समस्त शिक्षक ,शिक्षिकाओं व छात्रों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दी । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों को, देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, सदगुणी और सदाचारी गाँधी जी और शास्त्री जी के जीवन संघर्षों एवं उपलब्धियों के विषय मे पुनः स्मरण कराया तथा आगे उन्होंने बताया कि गांधी जी द्वारा दिखाएं मार्ग, व सत्य और अहिंसा जैसे गुणों को आदर्श मानकर ही हमारी शाला का नाम गांधी विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय रखा गया है। एवं उनके आदर्शो का पालन करके ही आज हमारी शाला का नाम शहर के सबसे सफल विद्यालयों में शुमार है। इसलिए सभी मनुष्यों को भी उनके दिखाये मार्गों और आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए, कहते हुए अपनी वाणी को विराम दिया ।
अध्यक्ष के उदबोधन के पश्चात गाँधी जयंती विशेष पर शाला में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस, रंगोली, मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया गया । तथा प्रतियोगिता में प्रथम 3 स्थानों पर आए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में शाला के शिक्षक श्री प्रदीप बंसोड़े जी, श्री शीतल साहु, श्री प्रकाश राव, कु. दामिनी राणा, कु. दिनेश्वरी साहू, कु. चेतना मैम, श्रीमती दुर्गेश साहु, शुल्क प्रभारी श्री युवराज साहू जी, कु. हेमलता साहू, कु. गायत्री दास, श्रीमती प्रियांशी, श्रीमती एल. मरकाम जी, श्रीमती बी. के. सार्वा और विद्यालय के विद्यार्थीगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया 2 अक्टूबर गाँधी जयंती समारोह ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका