Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर दल्ली राजहरा के विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा नगर अधीक्षक को गुरुर में हुए अपहरण और साधु का वेश बनकर आए मुस्लिम युवकों को सख्त सजा देने की मांग विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति द्वारा की गई।
दूसरे राज्य से आए हुए अधर्मी जोकि साधु का वेश धारण कर घूमते हुए पाए गए और उनके द्वारा बच्चा चोरी का प्रयास किया गया जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया जिसके विरोध में दल्ली राजहरा भी अछूता नहीं है और मातृशक्ति द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया और यह चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में कोई भी मुस्लिम साधु संतों का अपमान ना करें नहीं तो उसे कतई ना बर्दाश्त किया जाएगा । ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष शंकर साहू, जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव ,नगर उपाध्यक्ष गणेश निषाद ,रामू भारती नगर मंत्री पंकज धनकर श् मंत्री गोलू जायसवाल मातृशक्ति जिला संयोजिका सत्या साहू नगर संयोजिका जानकी देवी नगर सह संयोजिका नंदा पसीने रूमा राय आदि उपस्थित थे।
More Stories
Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी