Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । शनिवार को नवीन बुनकर समिति कुसुमकसा का शुभारंभ जनपद सदस्य संजय बैंस के मुख्यतिथ में हुआ।
विशेष अतिथि के रूप में दीपक यादव उप सरपंच, जिला हाथ करघा के संयोजक डी के सोनी , डाक्टर डोमन साहू अधक्ष्क बुनकर सीमित ,हेमंत देवांगन ट्रेनर के अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्व प्रथम पूजा अर्चना कर जनपद सदस्य संजय बैंस ने फीता काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम के आयोजक श्री डी के सोनी जी ने महिलाओं को आर्थिक रूप कैसे मजबूत बनना है इस विषय में विस्तार से समझाया कार्यक्रम के मुख्यतिथि जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की सबसे पहले उपस्थित महिलाए बधाई के पात्र है जिन्हे उनके सपनों को सच करने एवम आर्थिक रूप से मजबूत बनने परिवार को सक्षम बनाने वाला यहां सीमित का शुभारंभ हुवा है संजय बैंस ने प्रशिक्षण के आयोजक श्री सोनी जी एवम आयोग विभाग का भी आभार मनाते हुए कहा की आप ने हमारे मांग पर प्रशिक्षण दे रहे हो उसके लिए भी पूरा विभाग बधाई के पात्र है बैंस ने महिलाओं से कहा की आप लोग इस मशीन को समय देवे समर्पण के साथ प्रशिक्षण ध्यान दे आपको तीस से पैंतीस हजार रुपए कमाने से कोई रोक नहीं सकता आप मेहनत करे और परिवार को नया आयाम देवे हमारे क्षेत्र के महिलाए अगर रोजी भी दो सौ रुपए से ज्यादा नही कमा पाती रोजगार के नए माध्यम से इनका बेहतर विकास होगा कार्यक्रम के अंत में डाक्टर डोमन साहू जी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में अभी बीस महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है आयोग विभाग के सौजन्य से आयोग विभाग ने बताया की प्रशिक्षण में भी महिलाओ को भी पेमेंट दिया जाएगा । कार्यक्रम में विमला बाई भोज बाई योगेश्वरी रामशीला बाई कुलेश्वरी बाई लोकेश्वरी बाई नमिता गोटा हेमलता बाई दीपा आरती कुलेश्वरी बाई अंजू हिरोंधी बाई जागेश्वरी बाई यामनी बाई सविता भुनेश्वरी गौरी अलेंद्र ममता बाई ये महिला उपस्थित रहे।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप