नेता प्रतिपक्ष नंद कुमार साय का खनिज व खेल नगरी राजहरा आगमन ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा ।  केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित राष्ट्रीय कलारी प्रतियोगिता में बालोद जिला दल्ली राजहरा के खिलाड़ियों को पूर्व अध्यक्ष अनुसुचित जनजाति आयोग भारत सरकार ने राजहरा प्रवास के दौरान बीएसपी गेस्ट हाउस में  खिलाड़ियों को बधाई व् शुभकामनाएं दिया ।  इस अवसर पर प्रमुख रुप से सांसद प्रतिनिधी विक्रम ध्रुवे,कलारीपट्टू खेल संघ प्रदेश अध्यक्ष लखन साहू, प्रणव शंकर, अमन यादव, वैभव साय, संतोष शर्मा, उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed