Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी. त्रिपाठी ,
उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता एस. एल. पवार तथा कलेक्टर बालोद डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी एस. आर. भाण्डेकर आबकारी वृत्त – दल्लीराजहरा द्वारा अवैध मदिरा धारण एवं विक्रय पर सतत् कार्यवाही करते हुये जिला बालोद के संयुक्त टीमके साथ 23 सितम्बर को जिला – बालोद (छ.ग.) में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी- यशवंत कुमार पिता- बहादुर सिंह पुरेन्द्र, जाति – गोंड, उम्र 23 वर्ष, साकिन वार्ड क्र. 12 बेलरगोंदी, थाना- डौण्डी, जिला- बालोद द्वारा अवैध रूप से मदिरा धारण एवं विक्रय की सूचना पर विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुए 50 ब.ली. हाथ भट्ठी महुआ फूल से निर्मित कच्ची शराब को कब्जे आबकारी लिया । आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1 ) क, ख 34 ( 2 ), 59 – क,
का गैरजमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया । उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक आशाराम शाक्य वृत्त – बालोद, परीविक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक अतुल देवांगन वृत्त गुरूर आबकारी मुख्य आरक्षक रामानंद दीवान तथा आबकारी आरक्षक गजेन्द्र सोम एवं वाहन चालक कुलदीप ठाकुर उपस्थित रहे।
Nbcindia24

