Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिकी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था ड्युटी हेतु दल्लीराजहरा नगर में पुलिस स्टाफ पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे दौरान सूचना मिला कि थाना राजहरा के लम्क्षी प्रसाद गवरना राजहरा के गुरूद्वारा मेन रोड के पास हाथ में धारदार छुरी लेकर खतरनाक ढंग से लहरा रहा था आने जाने वाले काफी भयभीत थे कि सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर घेरा बंदी कर आरोपियों लक्ष्मी प्रसाद गवरना पिता उदराम गवरना उम्र 35 वर्ष सा० वार्ड क0 17 कोण्डेपावर हाउस राजहरा के कब्जे से एक नग लोहे की धारदार छुरी को जप्त कर आरोपियों के विरूध्द 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षण वीणा यादव, सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, प्रधानआरक्षक ईश्वर चंद्राकर, आरक्षक संजय चेलक की सराहनीय भूमिका रही है।
दल्लीराजहरा नगर मे धारदार छूरी लहराते एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ,धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।

Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई