Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर द्वारा थाना राजहरा शहर में पैदल (फुट) पेट्रोलिंग किया गया ।
शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतू शहर में पैदल मार्च करते हुए शहर मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टेण्ड, फव्वौरा चौक, गुप्ता चौक, गाँधी चौक, पुराना बाजार चौक, जैन भवन चौक में लोगो को यातायात नियमों का पालन करने एवं मार्ग के दांये बांये अव्यवस्थित खड़े दोपहिया,चारपहिया एवम भारी वाहनों को नियमानुसार व्यवस्थित खड़ी करने की समझाईश दी गई एवं नगर में पैदल मार्च के दौरान गली मोहल्लों , सुनसान जगहों में बैठे संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर उन्हे अपराध एवम अपराधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। श्री राठौर ने पैदल पेट्रोलिंग के दौरान नागरिकों से संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली । पैदल पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी राजहरा निरीक्षक वीणा यादव,सहायक उपनिरीक्षक नंद किशोर सिन्हा, पुनाऊ राम साहू ,थाना राजहरा और रक्षित केंद्र के पुलिस स्टाफ साथ थे ।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई