Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । नाॅवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में डॉ.राधाकृष्णन की जन्मदिन को शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता विषय पर राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का कार्यक्रम बुढ़ादेव गोंडवाना भवन दुर्ग में आयोजित हुआ.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण वोरा विधायक दुर्ग , चेयरमैन स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन छत्तीसगढ़,विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत उपाध्याय संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग,विधायक देवेंद्र यादव भिलाई, शैक्षिक संगोष्ठी प्रवक्ता डाॅ.सुश्री शिशिरकना भट्टाचार्य पूर्व प्राचार्य डाइट दुर्ग ,हंसा शुक्ला प्राचार्य शंकराचार्य महाविद्यालय हुडको , कीर्तन शुक्ला निज सहायक माननीय मंत्री (मोहम्मद अकबर) वन एवं परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता अरुण कुमार साहू नाॅवेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन छत्तीसगढ़ (एन टी सी एफ) एवं एन टी सी एफ फांउडर मेंबर के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण समारोह में विभिन्न जिलों से 140 शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को विविध विधाओं में पारंगत शिक्षकों उनके केटेगरी अनुसार सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया गया। इस तरह से बालोद जिला के आदिवासी विकासखंड डौंडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण को उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाळा ठेमा बुजुर्ग के गजेन्द्र कुमार रावटे को बेस्ट एक्टिविटी टीचर,प्राथमिक शाळा दारुटोला के सहायक शिक्षक लीला धर ठाकुर को बेस्ट एक्टिविटी टीचर, प्राथमिक शाळा कुँज कन्हार के सहायक शिक्षक प्रधुम्न कुमार हिरवानी को बेस्ट एक्टिविटी टीचर,शासकीय प्राथमिक शाला कुवा गोंदी की मंजुलता श्रवण बेस्ट एक्टिविटी टीचर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय कुवागोंदी की विज्ञानं सहायिका शिक्षिका तनूजा बंजारे बेस्ट स्काउट गाइड टीचर,शासकीय प्राथमिक शाळा बनगांव की सहायक शिक्षक मोना रावत बेस्ट क्राफ्ट टीचर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हे की विज्ञानं सहायक शिक्षिका शिल्पी रॉय बेस्ट एक्टिविटी टीचर,शासकीय प्राथमिक शाळा कुसुमकसा की सहायक शिक्षिका रंजना साहू बेस्ट क्राफ्ट टीचर,शासकीय प्राथमिक शाला कुसुमकसा से आशा साहू बेस्ट एक्टिविटी टीचर,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा के व्याख्याता टी एस पारकर बेस्ट एक्टिविटी टीचर,शासकीय प्राथमिक शाळा पथराटोला की सहायक शिक्षिका शोभा बेंजमिन बेस्ट एक्टिविटी टीचर,प्राथमिक शाळा खम्हारटोला के सहायक शिक्षक राजमल जैन बेस्ट एक्टिविटी टीचर,शासकीय प्राथमिक शाळा मारकाटोला की सहायक शिक्षिका पद्मिनी ठाकुर बेस्ट एक्टिविटी टीचर, के सम्मान से सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण समारोह में सम्मानित होने पर उक्त विद्यालयों के प्राचार्य,समस्त शालेय शिक्षक, प्रबुद्धजन , सरपंच एवं पंचगण ग्राम पंचायत, शालेय छात्र परिषद एवं शाला विकास समिति, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के.के. मेश्राम , सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी योगेंद्र देवांगन , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा ने हर्ष व्याप्त कर बधाई संप्रेषित किए हैं..।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed