Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र सरकार सदैव आदिवासियों के हित में ऐतिहासिक फैसला लेते आ रहा पहले अनुसूचित जनजाति मंत्रालय का गठन फिर आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति के रूप में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति में आदिवासियों के हित में फैसला लेना और अब छत्तीसगढ़ के 12 जातियों को जो कुछ मात्रात्मक त्रुटि के कारण और कांग्रेस के गलत नीतियों के कारण आजादी के बाद से 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति वर्ग का लाभ नही मिल पा रहा था आज केन्द्र की सरकार और मोदी के अटल और ऐतिहासिक फैसला से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों में खुशियों का लहर है इस फैसला से आदिवासी समुदाय सदैव मोदी और केन्द्र सरकार का कोटि कोटि आभार प्रकट करता है ।
Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई