Nbcindia23/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये
जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क0 25 सब्जी मार्केट राजहरा में आरोपी कन्हैया दास पिता स्व० बुधराम दास उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 21 शास्त्रीनगर राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से 06 नग सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन व नगदी रकम 3120 रूपये को जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, दीपक वानखेड़े, टुमन भेड़िया, सहायक आरक्षक रमेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Nbcindia24

