छत्तीसगढ़ / बालोद जिले में गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद युवक को शराब पिलाने के बहाने बुला चाकू से किया प्राणघातक हमला हिरासत में लिए गए पांच आरोपी
घटना जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चिखलाकसा का है जहां गणेश विसर्जन के दौरान डांस को लेकर घायल सुनील टेकाम 20 वर्षीय का आरोपियों के साथ धक्का-मुक्की हो गया इस बीच लोगों के बीच-बचाव से उस वक्त मामला शांत हो गया और सब अपने अपने घर चले गए।
लेकिन आरोपियों के मन में कुछ और ही चल रहा था और कुछ घंटे बाद लगभग 4 बजे आरोपियों ने घायल युवक को शराब पिलाने के बहाने सुनसान ईलाके में बुलाया जहां उनके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया।
जिन्हें देख लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे घायल युवक को चिखलाकसा सरकारी अस्पताल ले कर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद दल्ली राजहरा पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पांच युवक को हिरासत में ले उनके खिलाफ धारा 307, 294, 506,147, 48 अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल