डी-मैक के सदस्यों ने मनाया शिक्षक दिवस विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

Nbcindia24वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा।  शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब के सदस्यों ने शिक्षक दिवस मनाया। क्लब के मुख्य प्रशिक्षक विजय बोरकर, एम एस श्रीजीत एवं मिलन का सम्मान किया गया।डी-मैक के सदस्यों ने सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्कृति कार्यक्रम में सर्वप्रथम खुशबू साहू एवं टुकटुक के द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी। मंजू साहू, शुभांगी, चित्रा एवं सत्या द्वारा बॉलीवुड गाने में समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। गीता भारद्वाज के द्वारा कविता की प्रस्तुति दी गयी, काजल खण्डे , दामिनी साहू एवं विमला साहू के द्वारा एकल नृत्य, वीणा साहू, वर्षा , मोनिका, गायत्री, हर्षा आहूजा के द्वारा समूह नृत्य, शिल्पा श्रीवास्तव एवं खुशबू साहू के द्वारा एकल गीत, पूर्णिमा मंडल, दीप्ति पटेल द्वारा डुएट नृत्य, रितु मिश्रा, माधुरी दुबे, अनुराधा सिंह द्वारा डांस ड्रामा की प्रस्तुति दी गयी। वासु ठाकुर ने जीवन मे गुरु की महत्ता के बारे में बताया। डि मैक के संचालक विजय बोरकर ने कहा कि डी मैक वर्षभर अनेक संस्कृति एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहता है आज शिक्षक दिवस में सभी छात्रों से मिले स्नेह एवं सम्मान के लिए सभी के आभारी है। अंत मे प्रतिभागियों को श्यामली राव एवं अनिता मेश्राम द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालनअनुराधा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डी मैक के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed