Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । शहर में आगामी गणेश चर्तुथी, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक
जिला – बालोद एवं हरीश राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,
के दिशा-निर्देशन में तथा मनोज तिर्की, नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा के मार्गदर्शन में क्षेत्र के आदतन बदमाशों,असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
राजहरा थाना के सीएसपी मनोज तिर्की ने बताया कि मुखबीर
से सूचना मिला कि महाराष्ट्र मंडल भवन चौक के पास कुछ लोग तलवार लेकर खड़े है जो आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे है। उक्त सूचना पाकर पुलिस टीम तस्दीक हेतु रवाना हुई थी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ व्यक्ति हाथ में तलवार लिये खड़े थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों में से लिनेश बनसोड़े उर्फ बाडु एवं रवि राव के कब्जे से एक-एक नग तलवार
बरामद हुआ। आरोपीगण लिनेश बनसोड़े उर्फ बाडु एवं रवि राव द्वारा अपराध सदर धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर समक्ष गवाहों के गिरफ्तार किया गया है तथा उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपीगण लिनेश बनसोड़े उर्फ बाडु एवं रवि राव को जेल दाखिल किया गया । इसी प्रकार कुछ दिनों पूर्व चौपटी में मारपीट की घटना हुई थी। उक्त घटना के पश्चात् से सभी आरोपीगण फरार थे, जिन्हें आज दिनांक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
अन्य मामले में भी ग्रामीणों से मारपीट करने वाले आरोपी देव निषाद उर्फ भाठा को राजहरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में श्री मनोज तिर्की, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अरूण नेताम, सहायक उप निरीछक नंद किशोर सिन्हा, कृष्णा शर्मा, अरविंद कुमार ,नेमचंद साहू, धर्मेंद्र सेन दीपक वानखेड़े ,रमेश यादव की भूमिका सराहनीय रही।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका