नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने स्व सहायता समूह को सिलाई मशीन वितरित किया ।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ शासन की केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया का दल्ली राजहरा नगर आगमन हुआ ।

जिसमें उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। सर्वप्रथम नगर पालिका परिसर में केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के मुख्यआतिथ्य, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के अध्यक्षता, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर के अति विशिष्ठ अतिथि तथा समस्त पार्षदो एल्डरमैनो व कांग्रेस जनों की उपस्तिथि में विभिन्न कार्यक्रम हुआ। चयनित महिला स्व सहायता समूह को सिलाई मशीन वितरण किया गया। हाथ ठेला संघ व रिक्शा चालक संघ के सदस्यों को गणवेश वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विवेक मसीह ने किया आभार व्यक्त नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने किया। इसके पश्चात शाम को 4 बजे तहसील साहू संघ के द्वारा आयोजित तीज मिलन, सम्मान समारोह और भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे सम्मलित हुईं।

Nbcindia24

You may have missed