Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं असाधारण कार्य करने पर पुरुस्कृत करने प्रति माह “कर्म शिरोमणि “ पुरस्कार प्रदान किया जाता है | इसी कड़ी में लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा में 9सितम्बर को झरन दल्ली यंत्रीकृत खदान के बबलू प्रसाद ओ.सी.टी. (एम.एफ.) एवं एस.के.सोरी वरिष्टर टेक्नीशियन (आर.एस.टी.) दल्ली यंत्रीकृत खदान को अगस्त माह का “कर्म शिरोमणि – पुरुस्कार” से अलंकृत किया | यह कार्यक्रम मायाराम ठाकुर महाप्रबंधक प्रभारी ( सी.सी. ) के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ | कार्यक्रम में धनंजय सिंग उप महाप्रबंधक (झरन दल्ली.) एस. के व्यास वरि प्रबंधक (एम.एंड.एस.) श्री सहाद दर्शन सहा महाप्रबंधक (आर.एस.टी. ) दल्ली यंत्रीकृत खदान उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में अधिकारीयों पुरुस्कृत कर्मचारियों को संबोधित किया एवं इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया प्रोत्साहन के रूप में कर्मचारी को प्रमाणपत्र, उनकी पत्नी को प्रमाणपत्र, गिफ्ट, दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन संध्या रानी वर्मा, अति. श्रम कल्याण अधिकारी (लौह अ.स) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रविन्द्र ठाकुर हरख राम व् दुग्गा का योगदान रहा।
दल्ली यंत्रीकृत खदान के बबलू प्रसाद ओ.सी.टी. (एम.एफ.) एवं एस.के.सोरी वरिष्टर टेक्नीशियन (आर.एस.टी.) दल्ली यंत्रीकृत खदान को अगस्त माह का “कर्म शिरोमणि – पुरुस्कार” से अलंकृत किया गया ।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील