दुःखद: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार कुंजलाल साहू, भिलाई के अस्पताल में ईलाज के दौरान ली अंतिम सांस

बालोद/ गुंडरदेही के वरिष्ठ पत्रकार कुंज लाल साहू जी का अकास्मिक निधन हो गया 2 दिन पूर्व 3 सितंबर को सुबह 5:00 बजे उन्हें अचानक पैरालाइसिस अटैक आया था जिन्हें 4 सितंबर को भिलाई के शंकराचार्य हॉस्पिटल ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां सुबह 3:00 से 4:00 के बीच अंतिम सांसे ली।

स्वर्गीय साहू गुंडरदेही से कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम कर चुके थे वर्तमान में गुंडरदेही से पब्लिक एप मीडिया देख रहे थे।

स्व. कुंजलाल साहू जी के इस तरह अचानक छोड़ चले जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर है स्वर्गीय साहू क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते थे और एक्टिव पत्रकारों में गिने जाते थे, फील्ड में उतर कर पत्रकारिता किया करते थे और हर छोटी बड़ी खबरों को अपनी कलम की ताकत है शासन और प्रशासन तक पास पहुंचाने का काम करते थे।

मीडिया जगत की ओर से स्वर्गीय साहू जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से विनती है उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देवे और इस दुख की घड़ी को सहने में उनके परिवार को संबल प्रदान करें।

 

आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा

 

 

Nbcindia24

You may have missed