बालोद डेम में अज्ञात शव से सनसनी, पास मिली अज्ञात कार

Nbcindia24/बालोद जिले के महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसपी के बोरडीही डेम में अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गई, डेम में घूमने गए लोगों द्वारा शव को पानी मे तैरते देखा गया जिसकी सूचना महामाया थाना पुलिस को दिया गया।

वही डेम के पास एक KIA SELTOS CG 24 9011 कार खड़ी मिली है हाली यह स्पस्ट नही है कि यह कार मृतक की है यहा किसी घूमने गए शख्स की है।

बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला स्पस्ट हो पायेगा।

Nbcindia24

You may have missed