Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । आरोपी के पास से नगदी रकम 600 रूपये को जप्त किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में स्टाफ के द्वारा आरोपी के पानठेला वार्ड क्र0 20 में आरोपी गोपाल दास साहू पिता स्व० सोनकर दास साहू उम्र 62 वर्ष साकिन वार्ड क्र० 20 गांधी चौंक राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची एवं नगदी रकम 600 रूपये को जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से सउनि सूरज साहु आर.सुमन देहारी संजय चेलक की सराहनीय भूमिका रही।
वार्ड क्र0 20 में आरोपी गोपाल दास साहू को सट्टा पट्टी के साथ पुलिस ने पकड़ा ।

Nbcindia24
More Stories
विकासखंड नगरी के सभी 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 02 सिविल अस्पताल में मनाया गया PMSMA दिवस
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया