Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर दिनांक 22अगस्त 2022से 2सितंबर 2022 तक (12 दिवस) नगरीय निकाय विभाग के कर्मचारीयों द्वारा भी हड़ताल पर रहे ।इस दौरान समस्त गणमान्य नागरिकों,मिडिया प्रभारियों द्वारा सहयोग किया जिसका हम सभी कर्मचारीगण आभारी हैं । तथा हड़ताल के दौरान लोंगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करतें हैं । छत्तीसगढ़ सरकार को भी आभार प्रकट करते हैं कि हमारी मांगो को सम्मान पूर्वक पूरा करने का आश्वसन दिया है । इस अवसर पर कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री गोविंद राम साहू, स्थानीय निकाय अध्यक्ष श्री विपिन बेहरा, घनश्याम शर्मा,इन्द्र यादव,एलन चन्द्राकर,सन्तोष देवान्गन, अनंत साहू, कृष्ण प्रताप सिंह, बुद्धिमान सिंह, अखिलेश्वर चतुर्वेदी राजेंद्र साहू सुनील तारम चित्त्कुमार, राकेश पाठक, धनसाय ठाकुर, एवं समस्त कर्मचारीगण कर्मचारी एकता जिंदाबाद का नारा एवं एक दूसरे को बधाई देकर हड़ताल समाप्त किया गया l
नगरीय निकाय दल्लीराजहरा का हड़ताल 12 वे दिन समाप्त ।

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल