Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 05/09/22 दिन सोमवार को शिक्षक दिवस का पर्व, माँ सरस्वती, छतीसगढ़ महतारी और डॉ. राधाकृष्णन जी की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शाला शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शैबाल जाना जी( मुख्य चिकित्साधिकारी शहीद हॉस्पिटल ) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री युवराज साहू ( अध्यक्ष शाला संचालन समिति ) व शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता ने की तथा कार्यक्रम का संचालन कु. सृष्टि गुप्ता और श्रीमती किरण शर्मा ने किया । कार्यक्रम पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू जी ने अपने उदबोधन में शाला के समस्त शिक्षक ,शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की तुलना दीपक से की जैसे दीपक स्वयं जलकर अपने चारों ओर प्रकाश का उजियारा करते हैं ठीक वैसे ही शिक्षकगण भी स्वयं तपकर विद्यार्थियों और समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। शिक्षक ही ऐसे निर्माणकर्ता है जो छात्रों के माध्यम से देश दुनिया के सफल व्यक्तित्व वाले नागरिकों का निर्माण करते है । उदाहरण स्वरूप डॉ. जाना जी को इंगित करते हुए उनके गुरुजनो और संघर्षों व उनकी लगन ,कड़ी मेहनत तथा निस्वार्थ सेवा से प्राप्त उपलब्धियों से छात्रों को अवगत कराया । ततपश्चात शाला संचालन समिति और पालक शिक्षक समिति द्वारा प्रदत सम्मान स्वरूप भेंट मुख्य अतिथि श्री डॉ. जाना सर के कर कमलों द्वारा शाला के सभी शिक्षकगणों को भेंट प्रदान किया गया । शिक्षक सम्मानोत्सव उपरांत छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में शाला के शिक्षक श्री प्रदीप बंसोड़े जी, श्री शीतल साहु, श्री प्रकाश राव, कु. दामिनी राणा, कु. दिनेश्वरी साहू, कु. चेतना मैम, श्रीमती दुर्गेश साहु, श्री युवराज साहू जी, कु. हेमलता साहू, कु. गायत्री दास, श्रीमती प्रियांशी, श्रीमती एल. मरकाम जी, पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिक राम बेलेंद्र, उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू व समिति के अन्य सदस्यगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed