सूरज साहू धमतरी/ छत्तीसगढ़ी ” मया होगे रे ” प्रकाश अवस्थी अवं शिखा चिदामबरे की रोमांटिक जोड़ी फिर दिखाई देगी…..देवश्री धमतरी सहित प्रदेश के १८. सेंटर में २.सितम्बर से रिलीज हो रही है…रायपुर …पी व्ही बी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस निर्माता हेमंत जैन सुभाष बंसल की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे रे “आगामी माह प्रदेश में २.सितम्बर से देवश्री धमतरी सहित १८.सेंटर्स सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शन हेतु तैयार है ..फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर & निर्देशक शेखर चौहान ने बताया की फिल्म में नितेश लहरी कार्यकारी निर्देशन में बनी रोमांटिक परिवारिक ड्रामा दर्शको बहुत पसंद आएगी.फिल्म में मुख्य अभिनेता प्रकाश अवस्थी, भूपेश चौहान, सोनाली सहारे, शिखा चितांबरे, अवं प्रमुख अभिनेता लक्की रघुवंशी , योगेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह, सलीम अंसारी, विजय मिश्रा अमित, दादू साहू, श्रवण कुमार राठौर , कुश पटेल , बंटी सिद्धू , उपासना वैष्णव , उर्वशी साहू, दीपाली पांडे, स्व.पुष्पांजलि शर्मा,सुनील साहू ने विशेष भूमिका निभाई है फिल्म के लेखक सलामी इरानी है..फिल्म में ६.कर्णप्रिय गाने है गानो को संगीत से सजाया है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर परवेज खान ने सिंगर शुभम साहू, वैजयंती यादव , करिश्मा खान ने बेहतरीन गानो में अपनी आवाज दी है। कैमरा जॉनसन अरुण , संजय महतो ने चलाया है
डबिंग & बी जी एम श्रीमन बारिक का है एडिट & कलर रतीभान चौहान ने किया है,फाइट जॉनसन अरुण का है
विलास राउत, संजू टांडी ने गानो में कमाल की किरोयोग्राफी की है
मेकअप प्रवीण राजपूत ने किया है रायपुर प्रभात सिनेमा के साथ प्रदेश के नजदीकी सिनेमाघरों में २.सितम्बर को भव्य प्रदर्शन हेतु तैयार है ।
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में धमाल मचाने..” मया होगे रे ” नजदीक सिलेमघरो में 2 सितम्बर से होगी रिलीज

Nbcindia24
More Stories
बी.आर.सी.विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा:बिना टेंडर कराये जा रहे करोडो के कार्य :विमल सलाम
एक टीचर के भरोसे कक्षा 1 से 5वी तक क्लास सुकमा नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधा से वंचित,जर्जर स्कूल में संचालित हो रहा है चिंचौरगुड़ा प्राथमिक शाला
राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षक होंगे सम्मानित