आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर के डाक विभाग द्वारा निर्मला इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आधार कार्ड अपडेट का शिविर लगाया गया।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/  दल्लीराजहरा । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर के डाक विभाग द्वारा निर्मला इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आधार कार्ड अपडेट का शिविर लगाया गया।

इस संबंध में पोस्ट मास्टर जय प्रकाश जयसवाल नें बताया कि यूआईडीएआई के अनुंसार प्रत्येक बच्चा जब 5 वर्ष का हो जाए तो उसकी बायोमेट्रिक डिटेल अपटेड करना जरूरी है। इसी तरह बच्चे की ऊर्म 15 वर्ष होनें पर भी उनकी बायोमेट्रिक अपटेड करानी पढती है। इसी उद्देश्य को लेकर उक्त विद्यालय में 15 दिनों का शिविर लगाया गया था। जहां डाक विभाग के आधार आपरेटर विवेक भारद्वाज द्वारा 350 बच्चों का निशुल्क आधार अपटेड किया जा रहा है। जिस पर विद्यालय के प्रार्चाय व शिक्षकों द्वारा डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की गई।

Nbcindia24