नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही की गई ।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा  । जिला पुलिस अधीक्ष क जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही की गई । 30 अगस्त को देहात/टाऊन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान ग्राम कुंआगोंदी में रेड कार्यवाही कर आरोपी किशन लाल दर्रो पिता- राजुराम दर्रो जाति- गोंड़, उम्र 32 वर्ष, साकिन- कुआंगोंदी, थाना डौंडी, जिला बालोद(छ.ग.) के कब्जे से एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी जिसमे IPL DAP लिखा के अंदर एक सफेद रंग की प्लास्टिक डिब्बा में रखा लगभग 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 1600/- रूपये व शराब बिक्री राशि 350/- जुमला कुल 1950/- रूपया जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी के विरूद्ध अधिक मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते पाये जाने पर अपराध धारा 34(2) आब. एक्ट. की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया।
वही टाऊन पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति मलकुंवर चौक के पास मेन रोड में शराब पीकर मदमस्त हालत में चल रहा है, जिससे आम रोड पर आने जाने वाले राहगीरो को दिक्कत हो रही है, तथा राहगीरो में क्षोभ उत्पन्न हो रहा है। कि सुचना पर अनिल कुमार पिता लाल सिंह उम्र 51 वर्ष, साकिन चोरहापडाव गोटुलमुंडा, थाना डौंडी जिला- बालोद के विरूद्ध अपराध धारा 36(च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कैलाश चंद्र मरई, प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, आर. युगल किशोर लोहले, आर. षमनेश कुमार साहू एवं आर. जानेश्वर करचाल की सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24