Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बुधवार को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार कमरछठ नगर में मनाया गया । नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 2 गुरु घासीदास वार्ड में कैलाश शर्मा हालर मिल के सामने सभी वार्ड से आए माताओं बहनों की एकजुटता के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया । इस वर्ष भी इस त्यौहार को उतनी ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य संतानोत्पत्ति एवं बच्चों की दीर्घायु होने की कामना के साथ भगवान शिव एवं श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र अर्थात बलराम की पूजा अर्चना के साथ की जाती है इस दिन की खासियत रहती है माताएं पूजा अर्चना संपन्न करने के बाद कपड़े का पोता बनाकर बच्चों को सात बार थपथपा आती है और उस जगह को उसी पोते से साफ करती है और बच्चों को आशीर्वाद देती है दीर्घायु होने की ।
Nbcindia24

