Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बुधवार को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार कमरछठ नगर में मनाया गया । नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 2 गुरु घासीदास वार्ड में कैलाश शर्मा हालर मिल के सामने सभी वार्ड से आए माताओं बहनों की एकजुटता के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया । इस वर्ष भी इस त्यौहार को उतनी ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य संतानोत्पत्ति एवं बच्चों की दीर्घायु होने की कामना के साथ भगवान शिव एवं श्री कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र अर्थात बलराम की पूजा अर्चना के साथ की जाती है इस दिन की खासियत रहती है माताएं पूजा अर्चना संपन्न करने के बाद कपड़े का पोता बनाकर बच्चों को सात बार थपथपा आती है और उस जगह को उसी पोते से साफ करती है और बच्चों को आशीर्वाद देती है दीर्घायु होने की ।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौह नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 2 गुरु घासीदास वार्ड में कैलाश शर्मा हालर मिल के सामने सभी वार्ड से आए माताओं बहनों की एकजुटता के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया ।

Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख