Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । नगर के गणेश चौक पंडर दल्लीराजहरा वार्ड नं 2 में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कमरछटट पूजा वार्ड की महिलाओ के द्वारा किया गया।
हर वर्ष भाद्रपद या भादो मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हलषष्ठी का पर्व मनाया जाता हैं इस पर्व का विशेष महत्व होता है। इस दिन महिलाएं अपने संतान की दीर्घायु और समृद्धि की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती है पूजा के लिए सगरी बनाकर चारो ओर कांसी के फूल बेलपत्र खम्हार की डंगाल से सजाया जाता है गौरी गणेश बांटी भौरा की पूजा की जाती है मिट्टी का डोंगा बनाकर उसमें भैंस के दूध दही को भरा जाता है और छह: प्रकार की कहानी सुनकर कमरछट माता से आशीर्वाद प्राप्त करती हैइस पूजा में मुख्या रूप से श्रीमती द्रोपती साहू , नर्मदा साहू, इंदु देशमुख,राधा बेलोधिया, मानकी साहू, लता निर्मलकर, निर्मला सुरेंद्र, उमा सेन,राजकुमारी साहू रोशनी साहू, लोकेश्वरी रावटे सम्मिलित हुए ।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख