अजाक थाना में हाजिरी लगाने पहुँचे तीन भालू लोगों बनी रही दहशत।

छत्तीसगढ़/नीरज तिवारी कांकेर/ जिला मुख्यालय में रात में अचानक तीन भालू के आ जाने से लोग में भय का वातावरण बना रहा इस बीच तीनों भालू लगातार नगर में घूमते रहे जिसकी सूचना वन विभाग को दिया गया तो विभाग की टीम मौके पर पहुंच जनता के साथ मिलकर भालू पर लगातार निगरानी रख रह थे।

सबसे पहले शहर के माझा पारा वार्ड स्थित एक स्कूल परिषर में घुस आए जो सदर के बीच होने से वार्डवासियों में भी दहशत व्याप्त हो गया था जिसके बाद भालू स्कूल परिषर से निकल कर वार्ड के विभिन्न गलियों से निकल कर अजाक थाना पहुँचे जहां काफी देर तक अजाक थाना के परिषर में मौजूद रहे और यहां से निकलने के बाद नेशनल हाइवे 30 के पास सहकारी बैंक की दीवाल में बैठा गया इस दौरान नेशनल हाइवे में गाड़ियों की आवाजाही पर कुछ देर के लिए प्रतिबंध लगाया गया और कुछ ही देर बाद नेशनल हाईवे पार कर आमापारा की ओर भाग निकले इस दौरान वन विभाग व जनता को भालू को शहर से खदेड़ने रात में घंटो कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।

जिस मोहल्ले में भालू जाते थे मोहल्ले वासी अपने घर के दरवाजे बंद कर लिया करते थे और एक दूसरे को फोन पर भालू की आने जाने की सूचना देते थे।

Nbcindia24

You may have missed