Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

यूरोप की दो चोटी को फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली पर्वतारोही

छत्तीसगढ़/ वागीश चंद्राकर कबीरधाम– जिले की बेटी अंकिता गुप्ता ने 15 अगस्त को यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी18510 फिट माउंट एलब्रुस पर तिरंगा फहरा कर देश मे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूरोप जाने से पहले अंकिता को अपने निवास में आमंत्रित कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया था और 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की थी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पर्वतारोही अंकिता गुप्ता को इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

आजादी के 75 वां वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर अंकिता गुप्ता ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (पश्चिम) जिसकी ऊँचाई 5642 मीटर यानी 18510 फिट है, जहाँ का तापमान माईनस 25 से माईनस 30 तक एवं हवा की गति 45 से 50 किलोमीटर तक था इस विषम परिस्थिति में भी 15 अगस्त को सुबह 5 बजकर 43 मिनट में तिरंगा लहराकर और राज्य सरकार का न्याय एवं सशक्तिकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल को प्रदर्शित कर कीर्तिमान रचा है इसके बाद दूसरे दिन 16 अगस्त को यूरोप महाद्वीप में स्थित माउंट एलब्रुश (पूर्व) जिसकी ऊँचाई 5621 मीटर है वहां पर सुबह 4 बजकर 23 मिनट में तिरंगा फतह किया।

अंकिता गुप्ता ने कहा कि यह सफलता मेरे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदो को समर्पित है उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य सातों महाद्वीपो के चोटी में तिरंगा फहराकर देश का मान सम्मान बढ़ाना है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed