Chhattisgarh/ पेंड्रा में हुए सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई है हादसा पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाले RMKK रोड पर हुआ हैं खबर मिलते ही मृतक के परिवार में मातम पसर गया हैं मृतक छात्र नीलेश पाल रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई का छात्र था नीलेश आज अपनी बाइक से कॉलेज जाने के लिए निकला था लेकिन बंजारी घाट पर अज्ञात हाईवा चालक ने उसे टक्कर मार दी हादसे में छात्र नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई यहां लगातार हो रहे हादसों के कारण लोगों में आक्रोश है नीलेश पेंड्रा की नूतन कॉलोनी का रहने वाला था उसके पिता राम सुंदर पाल ठेकेदारी का काम करते हैं वो छुट्टियों में घर आया हुआ था और कॉलेज वापस लौट रहा था सबसे बड़ी बात तो ये है कि नीलेश ने हेलमेट भी लगाया हुआ था लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके सिर पर भी चोट आई और ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई बंजारी घाट पर कोयला परिवहन करने वाले हाईवा वाहनों की तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं लेकिन इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम