Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

Nbcindia24/ महासमुंद की बसना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बंलागीर उडीसा से रायपुर जा रही बस को चेक किया तो उस बस से एक युवक के बैग से 41 लाख 80 हजार रुपये मिले । उसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम नीतिश दास उम्र 22 वर्ष निवासी बलांगीर उडीसा बताया ।पुलिस ने जब रकम से संबंधित दस्तावेज मांगे तो युवक के पास कोई दस्तावेज नही था ।

पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर धारा 102 जांफौं के तहत 41 लाख 80 हजार रुपयो को जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है । युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा के सराफा दुकान से पैसे लेकर रायपुर जा रहा था जिसे रायपुर के एक सराफा दुकानदार को देने थे और वहा से आभूषण लेकर आना था । बहरहाल पुलिस ने युवक से 500-500 रुपये के 83 बंडल एवं 100-100 रुपये के 3बंडल कुल 4180000 रुपये जब्त कर पूछताछ कर रही है ।

Nbcindia24

Related Post

You Missed