हमने ये ठाना है जंगल हो या शहर स्वच्छ बनाना है।

Nbcindia24/ इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद के द्वारा आज रविवार को आदमाबाद रेस्ट हाउस झलमला में डंप किए 5 टन से अधिक कचरा को हटाकर साफ किया गया. जिले के कलेक्टर रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष जन्मेजय महोबे के मार्गदर्शन व नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं. पिछले 3 सप्ताह से रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा अभियान चला अनावश्यक जगह पड़े कचरे को उठा उस जगह की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा. जिसमें स्वयं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व बालोद जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे उपस्थित होकर कचरे को अपने हाथों से उठा स्वच्छता का संदेश दिया. रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक चंद्रशेखर पवार ने बताया कि कलेक्ट्रेट आने जाने के दौरान जिले के कलेक्टर ने पड़े कचरे को देखा था जिसके बाद उन्होंने इसे इस जगह से हटा स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया था. और इसी के तहत आज रविवार को स्वच्छता अभियान चला इस कचड़े को यहां से उठा कंचन केंद्र में डंप किया गया।

जन्मेजय महोबे की सोच है कि जिस जगह पर नगर पालिका व ग्राम पंचायत प्रशासन नहीं पहुंच पाते उस जगह को स्वच्छ बनने की दिशा में रेट क्रॉस सोसाइटी काम करेगा और इसी परिकल्पना में आज आदमाबाद रेस्ट हाउस के बगल में डंप पड़े कचरे को उठा स्वच्छता का संदेश दिया गया।

साथ ही कचरा फेंकने वाले को समझाइश देने हेतु नगरपालिका के पी एन आर्य को निर्देशित किया और उसके बाद भी यदि कचरा फेकते हुए पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया. जिला संगठक चंद्रशेखर पवार के नेतृत्व में यहां सफाई अभियान चलाया गया. इस कार्य में ब्लॉक प्रभारी श्रीमती कमला वर्मा, रूपनारायण देशमुख, सीमा सुशील जामवंते,नरेंद्र ग्वालजी, झलमला सरपंच श्रीमती उमा पटेल, बालोद नगर पालिका पार्षद वार्ड क्रमांक 14 चमेली साहू जी,राकेश सोनटेके जी, देवेंद्र साहू, लेखराज ,व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला के रेडक्रास व एस पी सी के छात्रोके साथ नगर पालिका बालोद के कर्मचारीयो का सहयोग प्राप्त हुआ।

Nbcindia24

You may have missed