CG: 33 लाख रुपये के इनामी सहित 20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 33 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 9 महिला और 11 पुरुष शामिल हैं।

आत्मसमर्पण के कारण

छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया गया।
अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण आत्मसमर्पण किया गया।
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया गया।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुविधाएं

आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025” के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये के मान से प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

नक्सली संगठन में जुड़े सभी व्यक्तियों से विनम्र अपील है कि अब हिंसा और गलत रास्ते को त्याग दें, सरकार और पुलिस प्रशासन आपको सुरक्षा व सम्मानजनक जीवन व्यतीत करने का भरोसा देता है।
समर्पण करने वाले साथियों को पुनर्वास योजना के अंतर्गत शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भर जीवन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

आत्मसमर्पित नक्सलियों की सूची

आत्मसमर्पित नक्सलियों में एसीएम 01, पार्टी सदस्य 04 एवं अन्य 16 अग्र संगठन में सक्रिय सदस्यों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित नक्सली में 09 महिला सहित 11 पुरुष नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित 02 नक्सली पर 08-08 लाख, 01 नक्सली पर 05 लाख, 04 नक्सली पर 02-02 लाख एवं 04 नक्सलियों पर 01-01 लाख कुल 33 लाख रुपये के घोषित हैं ईनाम।

Nbcindia24

You may have missed