आफत की बारिश: बालोद जिला के इस गांव से दूसरे जिला जाने वाले रास्ते में भरा बांध का पानी, जानजोखिम डाल पानी पार कर रहे लोग।

Balod/ लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तो वही बालोद जिले के अंतिम छोर व कांकेर जिला से लगे वनांचल क्षेत्र ग्राम आमडुला के आमाबाहरा बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते बांध का पानी आश्रित ग्राम गोटीपारा के मुख्य मार्ग में भर चुका है जिससे आवागमन बाधित हो रहे बदला दे की सड़क में लगभग 3 फीट पानी ऊपर भरा हुआ है जिसके चलते डौंडी से होकर चारामा जाने वाली मुख्य मार्ग का संपर्क टूट चुका है।

सड़क में पानी होने के चलते फसा रहा 108 एंबुलेंस तो वही क्षेत्र के लोग अपने जरूरी होने पर जान जोखिम में डाल सड़क के एक छोर से दूसरे छोर जाने को मजबूर हैं ।

 

 

Nbcindia24

You may have missed