Balod/ लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तो वही बालोद जिले के अंतिम छोर व कांकेर जिला से लगे वनांचल क्षेत्र ग्राम आमडुला के आमाबाहरा बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते बांध का पानी आश्रित ग्राम गोटीपारा के मुख्य मार्ग में भर चुका है जिससे आवागमन बाधित हो रहे बदला दे की सड़क में लगभग 3 फीट पानी ऊपर भरा हुआ है जिसके चलते डौंडी से होकर चारामा जाने वाली मुख्य मार्ग का संपर्क टूट चुका है।
सड़क में पानी होने के चलते फसा रहा 108 एंबुलेंस तो वही क्षेत्र के लोग अपने जरूरी होने पर जान जोखिम में डाल सड़क के एक छोर से दूसरे छोर जाने को मजबूर हैं ।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम