Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बालोद जिले की सबसे अग्रणी संस्था राजहरा व्यापारी संघ द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । लगातार तीन दिनों से हों रही बारिश ने जरुर इसमें खलल डाला मगर देशभक्तों के उत्साह को कम ना कर सका भारत के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने बताया कि क्योंकि इस बार देश आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है स्वतंत्र भारत का वर्ष 2022 को 76 वां स्वतंत्रता दिवस है क्योंकि हमारे देश को आज़ादी मिले 75 साल पूरे हुए हैं इसीलिए ये भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ होगी । इसी के साथ केंद्र सरकार की मुहिम के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है आज सुबह 09 बजे अटल योग सदन राजहरा में छोटे छोटे बच्चों ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित जनसमूह को मिठाईयां बांटी गई राजहरा व्यापारी संघ दल्लीराजहरा ने आज उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान किया जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा कि भारतीय रूप में हमारी पहचान “विविधता में एकता” यानी विविध संस्कृति,धर्म और भाषा की भूमि के प्रतीक के रुप में दर्शायी जाती है। पिछले 75 वर्षों में, हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में उभरा है और अब तक हम एक राष्ट्र के रूप में अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, दूरसंचार उद्योग के साथ हरित क्रांति जैसे क्षेत्रो में खुद को साबित कर चुके हैं और वर्तमान में, हम एक मजबूत आईटी हब बनने की दिशा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उपस्थित सदस्यों को राजहरा व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े से बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्रों की सूची में गिना जाता हैं।हालांकि अभी भी हमारा काफी लम्बा सफर बचा है और आप जैसे व्यापारी भाई ही जो इस देश में अनुकूल परिवर्तन ला सकते है और देश को इससे समृद्धि और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते है। मुझे भी आप लोगों से यही उम्मीद है लेकिन हमेशा एक बात याद रखें, की आप कभी अपने सिद्धांतों से समझौता न करें और एक ईमानदार जिम्मेदार नागरिक व व्यापारी के रूप में अपने जीवन को नियंत्रित कर देश की सेवा करतें रहें। वास्तव में यहीं से आपकी वास्तविक स्वतंत्रता की शुरुआत होती हैं ।राजहरा व्यापारी संघ द्वारा पूर्व घोषित तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे नगर भर्मण करने का निर्णय लिया गया था लेकिन भारी बारिश की वजह से दुपहिया वाहन की जगह चारपहिया वाहन कार से तिरंगा यात्रा की शुरूआत गुप्ता चौक से प्रारंभ कर चिखलाकसा से होते हुए फव्वारा चौक, श्रमवीर चौक, जैनभवन चौक, माइंस ऑफिस सुभाष चौक,शहीद वीरनारायण सिंह चौक से वापस गुप्ता चौक में आकर रैली का समापन किया गया इस आयोजन में गोविंद वाधवानी, रमेश मित्तल, सुदेश सिंग, आलोक गुणधर, अमित जायसवाल,शंकर कुकरेजा, विशाल मोटवानी, प्रेम जायसवाल, संजीव सिंग, सुजीत झा, रंजीत सिंग,गुलाब कुकरेजा, लक्ष्मण पाटिल, रमेश सोनी, ललित जैन, अर्पित जैन, महेंद्र सिंह, विजय कुकरेजा, अशोक अग्रवाल, मो.इमरान, रमेश गुजर, हितेश लालवानी,आशीष लालवानी, महावीर चोपड़ा, राघवेंद्र शर्मा, जनार्दन सिंगरौल,जयदीप गुप्ता,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed