Chhattisgarh/ नीरज तिवारी कांकेर– जिला से झकझोर देने वाली घटना आई सामने, एक ही परिवार के 5 सदस्य तीन बेटी व माता-पिता की दीवार में दबकर दर्दनाक मौत हो गई है बतलाया जा रहा की लगातार हो रही बारिश के चलते घर के दीवार उनके ऊपर ढह गया जिसमें दबकर सभी की मौत हो गई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है तो वही प्रशासन मौके पर पहुंचने नदी पार करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है घटना कांकेर जिला के पखांजूर क्षेत्र के ग्राम पीव्ही 110 की है।
Nbcindia24

