निर्मला स्कूल के छात्र छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर निकाला तिरंगा रैली ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है चारों तरफ हर घर तिरंगा एवं अलग-अलग तरीके से इस महोत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन किया जा रहा है

इसी कड़ी में निर्मला इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विशाल तिरंगा पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का शुभारंभ स्कूल प्रांगण से होकर नगर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए पुनः स्कूल में समापन किया गया रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जय घोष लगाएं गए। इस रैली में स्कूल के शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्राचार्या सी जोसिया मैरी ने बताया कि तिरंगा हर भारतवासी का अभिमान है।देश की समस्त विविधताओं को एकता के सूत्र में पिरोकर अद्भुत राष्ट्रभक्ति का सृजन करता है। आज छात्रों द्वारा ये तिरंगा रैली लोगो को इस महोत्सव से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निकाल गया है। इस दौरान स्कूल प्रबंधक सी सचिता फ्रांसिस ने कहा की यह आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सेनानियों और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को भी हमारी ओर से एक श्रद्धांजलि है हम सबको इस अमृत महोत्सव में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए। इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed