Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

छत्तीसगढ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुये महिला की हत्या के बाद चोरी की गुत्थी को धमतरी पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो सगे भाई को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों ने चोरी के दौरान पकड़े जाने के डर से मां-बेटी पर जानलेवा हमला किया था घटना में महिला की मौत हो गई थी जबकि मासूम बच्ची अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है

 

दरअसल, ये पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम देमार की है 8 अगस्त को जयंती सिन्हा 51 वर्ष की उसके घर पर हत्या कर दी गई थी घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी मेघा टेम्भुरकर को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे जाँच के दौरान पुलिस को मुखबीर के माध्यम से संदेही मुकेश बंजारे आवास पारा ग्राम देमार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई आरोपी ने हत्या और चोरी की बात कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वो और उसका छोटे नाबालिग भाई ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था आरोपी ने आगे बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार पर उनके पास पैसे नहीं थे दोनों ने मिलकर इसी वजह से चोरी करने योजना बनाई दोनों भाई चोरी करने का प्लान बनाकर मोहल्ले में अंधेरा होते ही जयंती सिन्हा के घर पर्दा कूदकर पहुंचे इस दौरान महिला और उसकी बच्ची एक कमरे में सो रही थी दोनों कमरे में खोजबीन किये और कुछ नहीं मिला तो आरोपी भाई बाहर निकलने लगे तभी जयंती सिन्हा जाग गई और उन दोनों को देख लिया दोनों आरोपी महिला को देख डर गए और मृतिका को रसोई के कमरे में लेजाकर उसके मुहं और नाक को दबा दिए जिससे वो बेहोश हो गयी महिला होश में न आये इसलिए रसोई कमरा के कोने मे रखे शील पत्थर को उसके ऊपर पटककर उसकी हत्या कर दी इसके बाद दोनों मकान में चोरी करने के लिए दोबारा घुसे उसी समय बच्ची रोने लगी दोनों भाई बच्ची के गर्दन को पकड़कर उसकी भी हत्या करने के लिए मुहं के बल जमीन मे पटककर चाकू से बच्ची के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया बच्ची को मृत समझकर पेटी में रखे सोने चांदी के जेवरात, नगदी 10,000 कुल 80 हजार रूपये चोरी कर वहां से फरार हो गये आरोपियों की निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात को जब्त कर आरोपी को थाना अर्जुनी में धारा 450,302,307,380 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है गिरफ्तार आरोपी में मुकेश बंजारे 21 वर्ष आवास पारा ग्राम देमार और उसका छोटा भाई शामिल है

 

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed