जिले में साप्ताहिक पशु बाजार करहीभदर और खेरथाबजार को किया गया बंद

अन्य जिले से पशुओं के परिवहन व आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध

बालोद/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि राजस्थान एवं गुजरात राज्य में संक्रामक बीमारी लम्पि स्किन डिसीज फैल चुका है। उक्त बीमारी व्यापारियों के माध्यम से लाए गए पशु से रोग ग्रस्त हो सकते हैं तथा पशुओं से बीमारी फैला सकते हैं। अतएव उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बालोद जिले में संचालित साप्ताहिक पशु बाजार ग्राम करहीभदर विकासखंड बालोद और ग्राम खेरथाबाजार विकासखंड डौंडीलोहारा को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद किया जाता है। साथ ही अन्य जिलों से पशुओं के परिवहन व आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Nbcindia24

You may have missed