Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 8 शिव संस्कार धाम में सावन के अंतिम सोमवार को सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने माथे में त्रिपुंड लगाकर शिव भक्ति की धुन मे थिरकते,बोल बम के नारों के गूंज के साथ जयकारे लगाते हुए, शिव संस्कार धाम से नंगे पांव कावर जल लेकर नगर पालिका, शीतला माता मंदिर पेट्रोल पंप, पुराना बाज़ार होते हुए दल्ली झरन मंदिर पहुंचे। जहाँ माँ झुन्ड झुन्ड मैय्या की पूजा अर्चना कर वहा पवित्र कुण्ड की जल लेकर निकले। रास्तों में शीतला माता मंदिर, पुराना बाजार व्यापारियों द्वारा एवम झरन् मैय्या समिति द्वारा फलाहार व जलपान की व्यवस्था किया गया। कावर यात्रा पर निकले शिव भक्तों का स्वागत फ्रेंड गणेश उत्सव समिति पुराना बाजार द्वारा सम्मान करते हुए फल,बिस्किट,व् जल की व्यवस्था की गई। शीतला मंदिर मे शिव भक्तो की आरती की गयी एवम शीतल पेय की व्यवस्था की गई। वही नगर पालिका सीआईएसएफ कालोनी स्थित शिव मंदिर मे तिलक लगाकर स्वागत व शीतल जल की व्यावस्था की गइ। अंत में शिव संस्कार धाम दल्ली राजहरा में शिव भक्त जलाभिषेक कर भजन और शिव मंत्रो के साथ पूजा किए सभी शिव भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किए जिन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने में हेमशन्कर साहू सुशिल गुप्ता, सोमित साहू,भुपेन्द्र दहरेवाल,जे आर यादव, गोपी निशाद, राकेश सोनबोइर ,हीरालाल साहू,संजय सिंह,महेंद्र भट्ट,श्रवण कौशिक,अतुल लालवानी,राजेश श्रीवास्तव, गणपत यादव,नरसिह रानडे,हेमंत देवहारी,परदेसी देवागन,रमेश रावटे,आशीष साहू, छोटेलाल जायसवाल, प्रमोद गुप्ता,संजय दर्रो,परस साहू,रमेशवर साहू,श्रीमती सुमन सिंह,आशा साहू,पुष्पा ध्रुव,राधिका,चन्द्रिका साहू,कुन्ती यादव,सुनीता यादव,प्रभा दत्ता ,रेखा साहू, हेमलता साहू, अनुसुइया यादव,कु हेमा साहू,कु लक्ष्मी साहू अपना योगदान दिए। इस आयोजन में सैकड़ों शिव भक्त ने इस सफल आयोजन में समलित होकर झरन मैय्या कुण्ड से जल लाकर शिवेश्वर् महादेव शिव संस्कार धाम दल्ली राजहरा मे सभी कावडीया जलाभिशेक किये।।
उसके बाद सावन के हर सोमवार की भांति इस सोमवार को भी रुदाभिशेक किया गया जिसके यजमान हेमशंकर साहू, राकेश साहू,व कृष्णा यादव रहे सभी सप्ताह के अभिषेक के पुरोहित आचार्य पंडित अशोक कुमार पांडे जी रहे।शिव संस्कार सेवा समिति द्वारा सभी भक्तों की मंगल कामना करते सहयोग के लिए आभार व्यक्त किए। इस पूरे यात्रा में नगर के पुलिस प्रशासन ने अपनी सेवा देते हुए यात्रा को सुगम्य बनाया। जिसके लिए समितियों ने उनका आभार व्यक्त किया है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed