Balod/देवरीबंगला / संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद के नेतृत्व में मंगलवार को गुंडरदेही विधानसभा में दूसरे दिन आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुजगहन के कौशल्या माता मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरुआत की। पदयात्रा ग्राम सीबी नवागांव,बोईरडीह व टटैगा पहुची। जहां ग्रामीणों ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिले के प्रभारी शाहिद भाई ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने एवं उनके जीवन को आमजन तक पहुंचाने के लिए आजादी गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ है।
संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है। हमारी इस आजादी को युवा साथी बनाए रखें। ग्रामीण हर घर तिरंगा फहराए तथा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दें। भारत जोङो पदयात्रा में जनपद के अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, जनपद सदस्य दीपिका देशलहरे,फिरंताराम उईके, गिरीश चंद्राकर,जोन प्रभारी संजीव चौधरी, राजेश साहू, इंदरमन देशमुख, मंडी सदस्य भूपेश नायक, पुरुषोत्तम उर्वश, ललित हिरवानी, सरपंच ललित भूआर्य, सुनीता उत्तम साहू, रमेश हिरवानी, ोवेलदीप गंजीर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग