आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने जाने पर दल्ली राजहरा मंडल में कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । भारतीय जनता पार्टी में जिला के प्रभारी केदारनाथ गुप्ता एवं क्षेत्र के युवा आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने जाने पर दल्ली राजहरा मंडल में कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है इसमें जिले के सम्मानीय कोषाध्यक्ष श्री सुदेश सिंह , गोविंद वाधवानी  कासिम कुरेशी सुरेश जयसवाल मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह राकेश द्विवेदी, राजेश दशोङे, विशाल मोटवानी, रमेश जैन, सुजीत झा, संजीव सिंह ,भूपेंद्र श्रीवास ,गीता मरकाम, रमेश गुर्जर ,जनार्दन, बंटी चोपड़े ,सोमेश जयसवाल, उमेश विश्वकर्मा, दमन दीप सिंह, इमरान खान, श्रीजीत ,ताम्रध्वज सुधाकर ,उषा आस्टीकर, रंभा कोसमा ,अंजू साहू ,विम्मी शर्मा, शंकर साहू ,मेवा पटेल ,सुरेंद्र बेहरा ,निलेश श्रीवास्तव ,मनन गुप्ता ,राकेश कोसरे ,जीवन साहू, दुष्यंत राजपूत, एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

Nbcindia24

You may have missed