Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । लौह नगरी दल्ली राजहरा के ब्राह्मण समाज में स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक शाम रफी के नाम इंडियन म्यूजिकल नाइट के बैनर तले मोहम्मद रफ़ी नाइट का आयोजन किया गया। साथ ही उनकी 42 वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डौंडी ब्लाक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमल कांत मेश्राम थे । वही विशेष अतिथि के रूप में एबीईओ योगेन्द्र देवांगन थे । कलाकार के एल चोपड़े ,जी पानीकर, रफीक अली ,श्रीनिवास राव ,दीपक सोना ,प्रकाश साहू, सीरियर, आरिफ शाह, रेहाना अली, समैया बेगम, त्रिशाला, अलफिया अली ,योगेश देवांगन के द्वारा शानदार मोहम्मद रफी के गीत गाकर दर्शकों का मनमोहन लिया । वहीभी कलाकारों ने पूरे 4 घंटे शमा बांधे रखा।
Nbcindia24
More Stories
जिला कलेक्टर ने अस्पताल का किया निरक्षण,मरीजों से सुनी समस्या,अस्पताल में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी भी ली
नगरी की एक ऐसी संस्था जो कर रही है परमार्थ का कार्य ताकि विक्षिप्त महिला पुरूष को मिल सके सहारा
गीदम सरपंच संघ का बैठक जनपद पंचायत भवन में स्थित सभागार में हुआ सम्पन्न