अंबेडकर मेमोरियल भवन में जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या के निराकरण के संबंध में बैठक रखी गई ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज  /दल्लीराजहरा । रविवार को  अंबेडकर मेमोरियल भवन में जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या के निराकरण के संबंध में बैठक रखी गई ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील रामटेके सेल चेयरमैन एस.सी.,एस.टी . एंप्लाइज एसोसिएशन फेडरेशन नई दिल्ली थे। इनके साथ अतिथि के रूप में अनिल गजभिए , रविंद्र रामटेके, अनिल कांबले, राकेश रंगारी ,ज्योति पाटील, वंदना रामटेके उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा गौतम बुद्ध एवं बाबासाहेब आंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत भाषण सम्यक बौद्ध महासभा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने किया। इस अवसर पर सुनील रामटेके ने अपने उद्बबोधन में कहा कि हमारे द्वारा निरंतर जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही कठिनाइयों के बारे में हमेशा आवाज बुलंद करते आ रहे हैं। रायपुर,भिलाई ,राजनांदगांव, डोंगरगढ़ एवं अन्य जिलों में धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बातों को शासन- प्रशासन के बीच में रख रहे हैं। 26 अलीपुर रोड नई दिल्ली में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक का निर्माण किया गया है । 16 वर्षो के अथक प्रयासों एवं संघर्षों का परिणाम है कि आज हम लोग यह स्मारक देश को समर्पित कर पाये हैं ।आने वाले समय में हमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करते रहना है। सुनिल रामटेके ने कहा की बी .एस.पी. के दल्ली राजहरा माइंस मे एस. सी./एस. टी .वर्ग के सैंकड़ों अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।उनके मुलभूत सुविधा एवं समस्या निवारण हेतु जल्द ही एस. सी ./एस .टी .एम्पलाइज एसोसिएशन फेडरेशन का शाखा यहाँ पर खोला जायेगा।और जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जायेगी।इस निर्णय का स्थानीय एस. सी./एस. टी . वर्ग के अधिकारी,कर्मचारियो मे काफी उत्साह है ।उनके इस निर्णय को सभी लोंगो ने स्वागत किया है । कार्यक्रम को हेमंत कांडे प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा,एल .के. क्रांति अध्यक्ष सतनाम समाज ,हर्ष रामटेके प्रदेश अध्यक्ष हिन्द सेना, रतिराम कोसमा प्रदेश महासचिव अनुसूचित जनजाति विभाग कांग्रेस कमेटी, रविंद्र रामटेके ,सुनील बंजारे ,वंदना रामटेके आदि लोगों ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सुनील रामटेके को पुनः एससी एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन फेडरेशन नई दिल्ली का सेल चेयरमैन बनाए जाने पर उनका राजहरा समाज के द्वारा साल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन दिलीप सुखदेवे एवं आभार प्रदर्शन सुरेंद्र मेश्राम ने किया। इस अवसर पर गोरेलाल बम्बेश्वर, जी.डी .मेश्राम,ओमप्रकाश रामटेके, महेश सहारे, कमल कांत रामटेके, संतोष मेश्राम, प्रमोद कावले, डी के गजभिए ,भरत सहारे, रामेश्वर बारसागड़े, नरेंद्र पचभिहे, एस के सहारे,पवन मेश्राम, सत्यनारायण रामटेके ,बाबूलाल ऋषि, किशन खोब्रागड़े,चंद्ररेखा नंदेश्वर, ज्योत्सना मेश्राम, भावना दासोडे,विशाल दासोडे, पुष्पा बनसोडे ,सीता गोंडाने ,शारदा बाम्बेश्वर, रीना रंगारी ,किरण पचभिये, एवं सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed